राजस्थान की राजनीति से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, जल जीवन मिशन घोटाले में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता महेश जोशी को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, पूर्व मंत्री महेश जोशी की जमानत पर हुई आज सुनवाई, महेश जोशी की जमानत याचिका का आज ईडी की ओर से किया गया विरोध, ईडी के वकील अजातशत्रु ने बहस करते हुए कहा- जोशी के खिलाफ मनी लॉड्रिंग के हैं पर्याप्त सबूत, जोशी के खिलाफ आरोप प्रमाणित हैं, उन्हें जमानत का लाभ दिए जाने से केस पर पड़ेगा विपरीत असर, वही महेश जोशी की ओर से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद, एडवोकेट वीआर बाजवा व स्नेहदीप ने तथ्यों के साथ जमानत देने की पेश की दलीलें, ACB मामले में महेश जोशी के विरुद्ध नहीं है कोई आरोप, सुनी-सुनाई साक्ष्य एवं कयासों के आधार पर माना गया आरोपी, वही जज खगेंद्र कुमार शर्मा ने रीबिटल बहस के लिए दी 5 जून दी आगामी तारीख