‘…सामने बैठा था मेरे और वो मेरा ना था’, गहलोत-पायलट पर राठौड़ का शायरी वाला तंज

rajendra rathore
rajendra rathore

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने आज हुई कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक पर कसा तंज, राजेंद्र राठौड़ ने आज विश्व फोटोग्राफी दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर शायरी भरे अंदाज में कसा तंज, दरअसल आज कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेता थे मौजूद, कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक की फोटो पर राठौड़ ने कसा तंज, फोटो में रंधावा, डोटासरा, गहलोत और पायलट है मौजूद, लेकिन गहलोत और पायलट के बीच की दूरी पर राजेंद्र राठौड़ ने कसा तंज, ट्वीट कर राठौड़ ने कहा- फासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा न था, सामने बैठा था मेरे और वो मेरा ना था, कांग्रेस में मजबूरियां, दूरियां और तन्हाइयां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही #WorldPhotographyDay

Google search engine