राजस्थान के उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र गुढ़ा की मंत्री पद से बर्खास्तगी पर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कहा- राजेंद्र गुढ़ा कई दिनों से दे रहे थे पार्टी विरोधी बयान, अभी पता लगाएंगे क्या फैसला हुआ है क्या नहीं, यह सही है राजेंद्र गुढ़ा कई दिनों से दे रहे थे पार्टी विरोधी बयान, वहीं संगठन में या सरकार में ओर लोगों पर भी कार्रवाई होने के सवाल पर डोटासरा ने कहा- यह सवाल है काल्पनिक सवाल, इसका जवाब देना नहीं है उचित, दरअसल आज राजेंद्र गुढ़ा ने सदन में कहा था, राजस्थान महिला अपराधों में है नंबर एक पर, हमें पहले झांकना चाहिए अपनी गिरेबान में