जाने-माने उद्योगपति, समाजसेवी और टाटा ग्रुप के मुखिया रतन टाटा का हुआ निधन, अपने सामाजिक कामों और चैरिटी के लिए मशहूर रतन नवल टाटा ने 86 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस, रतन टाटा के निधन पर देश के दिग्गज नेता दे रहे है श्रद्धांजलि, वही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी दी श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- भारत के प्रख्यात उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री रतन टाटा जी का निधन अत्यंत है दुःखद, श्री टाटा जी का योगदान केवल व्यावसायिक क्षेत्र तक ही सीमित नहीं था, उन्होंने समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में भी अपना अमूल्य दिया योगदान, उनके नेतृत्व में टाटा समूह ने न केवल वैश्विक स्तर पर भारत का नाम रोशन किया, बल्कि देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे, मैडम राजे ने रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा- टाटा संस के चेयरमैन का निधन देश के लिए है एक बहुत बड़ी क्षति,वे एक सच्चे दूरदर्शी और राजस्थान के मित्र थे, उन्होंने भारत और इसके संस्थानों के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है, उन्हें उनकी अटूट निष्ठा, गहरी करुणा और अपने अद्वितीय नेतृत्व और दूरदर्शिता के माध्यम से भारत के लिए वैश्विक पहचान बनाने की उनकी अथक प्रतिबद्धता के लिए हमेशा किया जाएगा याद,उनके परिवार, पूरे टाटा समुदाय और उन सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, जिन्हें उनकी उल्लेखनीय विरासत को देखने का मिला सौभाग्य