उत्तरप्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजम खान के जेल से छूटने के बाद आज पहली बार की मुलाकात, दोनों दिग्गजों की बंद कमरे में 2 घंटे तक हुई बातचीत, इस दौरान आजम की पत्नी और बेटे भी नहीं थे मौजूद, वही आज़म खान से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया में दिया बड़ा बयान, कहा- आजम साहब बहुत पुराने नेता हैं, उनका गहरा साया हमेशा हमारे साथ रहा है, आजम खान हमारी पार्टी की दरख्त (पेड़) हैं, आजम परिवार पर भाजपा केस करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती है, यह बड़ी लड़ाई है और उसमें हम सब मिलकर लड़ेंगे, अखिलेश ने आगे कहा- मैं जेल में आज़म साहब से मिलने नहीं जा पाया था, लेकिन अब आया हूं,आजम खान हमारी पार्टी की धड़कन हैं, पुराने लोगों की बात ही अलग होती है आजम खान और उनके परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाया गया, समाजवादी पार्टी हमेशा अपने पुराने साथियों के साथ खड़ी है, उनका साया हमेशा हम लोगों के साथ रहा है



























