डोटासरा को भ्रष्टाचार करके पैसे खाने का मौक़ा नहीं मिल रहा- मंत्री दिलावर

madan dilawar on dotasara
madan dilawar on dotasara

प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा पर साधा निशाना, कल गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा विभाग में हुए तबादले को लेकर  भ्रष्टाचार का लगाया था आरोप, उतना ही नहीं डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर भी लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, अब मंत्री दिलावर ने पलटवार करते हुए कहा- अपने जन्मदिवस पर भी झूठ और धूर्त बातें केवल गोविन्द डोटासरा ही कर सकते हैं, कांग्रेस की राजनीति भ्रष्टाचार और पाखंड का दूसरा नाम है, डोटासरा का घमंड उस दिन चकनाचूर हो जाना चाहिए था, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने खुले मंच से स्वीकार किया था कि तबादलों में खुलेआम पैसों का खेल चलता है, मंत्री दिलावर ने आगे कहा- गोविन्द डोटासरा की सबसे बड़ी पीड़ा यही है कि सत्ता से बाहर होने के बाद अब उन्हें भ्रष्टाचार करके पैसे खाने का मौक़ा नहीं मिल रहा, उन्होंने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि डोटासरा जी की राजनीति पैसों और पोस्टिंग के कारोबार पर टिकी रही है, ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल रिपोर्ट ने भी पुष्टि की है कि तबादलों में भ्रष्टाचार के मामलों में कांग्रेस शासनकाल में राजस्थान पूरे देश में नम्बर एक पर रहा, मदन दिलावर ने आगे कहा- राक्षसों को हमेशा शस्त्रों से डर लगता है, डोटासरा जी, भारत की संस्कृति में शस्त्र पूजन की परंपरा आदिकाल से रही है और आगे भी रहेगी, कांग्रेस चाहे कितनी भी आपत्ति उठाए, हमारी परंपराओं को कोई रोक नहीं सकता

Google search engine