Politalks.News/Madhypradesh. विधायक की पुलिस को करनी पड़ी टंगा टोली, खबर मध्य प्रदेश से है. यहां उच्च शिक्षा मंत्री और डिंडौरी जिले के प्रभारी मोहन यादव डिंडौरी पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम रास्ता रोककर धरने पर बैठ गए. पुलिस ने MLA साहब को रास्ते से उठाकर किनारे कर दिया. विधायक साहब की टंगाटोली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि, उन्होंने तो केवल कलेक्टर सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों से प्रभारी मंत्री मोहन यादव से मिलने का अनुरोध किया था, जिला कलेक्टर रत्नाकर झा साहब ने भी जनप्रतिनिधि को कलेक्ट्रेट में आकर मिलने की बात कही थी. हालांकि जैसे ही इसकी खबर मंत्री मोहन यादव तक पहुंची उन्होंने कांग्रेस विधायक न केवल मनाया बल्कि सबके सामने गले भी लगाया.
उच्च शिक्षा मंत्री से मिलने की मांग पर अड़े कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम को पुलिस ने मंत्री के रास्ते से उठाकर हटा दिया था. कांग्रेस विधायक ने पुलिस पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, ‘पुलिस प्रशासन ने जबरन उन्हें उठा कर फेंक दिया. मैं जनता का चुना हुआ विधायक हूं. मुझे मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले निर्माण अथवा किसी भी कार्यक्रम की जानकारी तो मिलना ही चाहिए. विधायक मरकाम ने कहा कि, ‘नगर के अवंती बाई चौक पर भी मैं आधा घंटा प्रभारी मंत्री का इंतजार करता रहा, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई’. उन्होंने कहा कि, ‘प्रभारी मंत्री पहले मुझे जिले के विकास की रणनीति बताएं और इस पर मुझसे चर्चा करें’
प्रभारी मंत्री बनाये जाने के बाद पहली बार डिंडौरी जिले के दौरे पर पहुंचे मंत्री डॉ.मोहन यादव ने अपने दौरे के दौरान मॉडल कॉलेज भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान लोकार्पण कार्यक्रम से लौटते समय मंत्री के काफिले को रोकने कोशिश में हंगामा करने बाले नाराज डिंडौरी के विधायक और पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम के विरोध के कुछ घंटों बाद ही प्रभारी मंत्री मोहन यादव ने गले लगाकर उनको मना लिया. आपको बता दें कि प्रभारी मंत्री मोहन यादव के दौरे पर एक तरफ विधायक ओमकार मरकाम ने पहले जमकर हंगामा किया और बाद में कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाए थे.
विधायक ओमकार मरकाम हमेशा ऐसा विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं. डिंडौरी विधायक मरकाम पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कई कार्यक्रमों में इसी तरह विरोध करते रहे हैं. जिले में होने वाले बड़े आयोजनों में वे विरोध कर सुर्खियों में बने रहते हैं. आज भी उनका विरोध केवल इस बात को लेकर था कि उन्हें प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने नहीं दिया जा रहा है. इधर,डिंडौरी पहुंचे प्रभारी मंत्री मोहन सिंह यादव को कांग्रेसियों के विरोध का सामना करना पड़ा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री मोहन यादव के काफिले के सामने काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.