राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने दिल्ली में की महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता, भारत-पाक तनाव के बीच ट्रंप की एंट्री पर मोदी सरकार पर भड़के गहलोत, सीजफायर पर गहलोत ने PM मोदी से पूछे कड़े सवाल, गहलोत ने कहा- ट्रंप कहाँ से और कैसे बीच में आए हैं, सरकार इसका करे स्पष्टीकरण, कोई स्पष्टीकरण सरकार की तरफ से नहीं आ रहा है, देश जानना चाहता है की मोदी जी क्या छुपा रहे है, अचानक सीजफायर होना देश को समझ नहीं आ रहा, हमारी सरकार की चुप्पी ने डोनाल्ड ट्रंप के हौंसले बढ़ा दिए हैं, मोदी अपने संबोधन में डैमेज कंट्रोल करने में चुके है, मैं सेना के शौर्य को सलाम करता हूँ, सेना मेहनत कर रही है और सीजफायर ट्रंप कर रहा है, मोदी की स्पीच होने से पहले ट्रंप की स्पीच होती है, सरकार बोल रही है कि DGMO का फ़ोन आया, अब ट्रंप तो कश्मीर की समस्या हल करने की बोल रहा है, PM मोदी को ट्रम्प के मसले पर कल देना था जवाब, गहलोत ने कहा- ट्रंप हमारे देश के ठेकेदार बन गए हैं या हमारी सरकार की चुप्पी ने उनके हौसले बढा दिए है, वो कहते हैं कश्मीर का हल भी मैं करवा सकता हूं, इंदिरा गांधी ने किसी की नहीं की थी परवाह, ट्रंप पर सरकार की चुप्पी के क्या है मायने? देश में कई सालों बाद पक्ष-विपक्ष एक साथ आया है, पूरा भारत एक राय बना चूका था, कोई मुल्क हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ, इसका सरकार दे जवाब