पॉलिटॉक्स ब्यूरो. हरियाणा में सरकार बनने के 17 दिन बार मंत्रीमंडल (Haryana Cabinet) का गठन किया गया. खट्टर 2.0 सरकार में ये पहला मंत्रीमंडल है जिसमें 10 मंत्रियों को पद की शपथ ग्रहण करायी गयी. इस लिस्ट में 6 को कैबिनेट मंत्री और चार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शामिल हैं. हरियाणा के तीन स्टार उम्मीदवारों में से इकलौती जीत दर्ज करने वाले भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह को भी मंत्रीमंडल में जगह मिली है. (Haryana Cabinet)
बड़ी खबर : महाराष्ट्र: शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में निकाली अपनी भड़ास- ‘महाराष्ट्र जुए में लगाने की ‘चीज’ नहीं है’
मंत्रीमंडल (Haryana Cabinet) में जाति विशेष को साधने की पूरी कोशिश की गयी है ताकि कोई समुदाय नाराज न हो जाए. 10 मंत्रियों में तीन जाट, दो अनुसूचित जाति, एक गुर्जर, एक सिख, एक वेश्य और एक ब्राह्मण नेता को जगह मिली है. इस सूची में आठ भाजपा और एक निर्दलीय विधायक हैं जो इनेलो से हैं. लिस्ट में अनूप धानक इकलौते जजपा विधायक हैं. राज्यमंत्रियों में सबसे पहले ओमप्रकाश यादव ने शपथ ग्रहण ने शपथ ली, इसके बाद कलायत से भाजपा की विधायक कमलेश ढ़ांडा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली, जो कि शपथ लेने वाली एक मात्र महिला विधायक हैं.
बड़ी खबर : भाजपा के जी का जंजाल बनी सहयोगी पार्टियां, पहले महाराष्ट्र, अब झारखंड में बढ़ी मुश्किलें
कैबिनेट मंत्री
- अनिल विज – अंबाला कैंट विधानसभा से 6 बार के विधायक, पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री
- कंवर पाल गुज्जर – जगादरी से भाजपा विधायक, तीन बार विधायक, पिछली सरकार में स्पीकर
- मूलचंद शर्मा – बल्लभगढ़ से भाजपा विधायक, ब्राह्मण नेता
- जेपी दलाल – भिवानी के लोहारू से भाजपा विधायक, पहली बार विधायक बने
- बनवारी लाल – बावल से भाजपा विधायक, पिछली सरकार में भी मंत्री
- रणजीत सिंह चौटाला – रानिया से इनेलो विधायक, ओम प्रकाश चौटाला के भाई
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
- ओमप्रकाश यादव – नारनौल से भाजपा विधायक, दूसरी बार विधायक बने, सांसद राव इंद्रजीत सिंह के करीबी, पहली बार मंत्री बने
- कमलेश ढांडा – मंत्रीमंडल में इकलौती महिला मंत्री, कलायत से भाजपा विधायक
- संदीप सिंह – पिहोवा से भाजपा विधायक, पहली बार विधायक, पूर्व हॉकी खिलाड़ी
- अनूप धानक – उकलाना से विधायक, इकलौते जजपा नेता