वोटिंग से एक हफ्ते पहले हरियाणा में बीजेपी ने इन 8 नेताओं को निकाला पार्टी से बाहर

haryana politics
njr

हरियाणा की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, वोटिंग से एक हफ्ते पहले बीजेपी ने हरियाणा में लिया बड़ा फैसला, भाजपा ने बड़ा एक्शन लेते हुए 8 नेताओं को पार्टी से निकाला, ये सभी नेता बगावत कर पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ रहे है चुनाव, बीजेपी ने जिन बागियों को पार्टी से निकाला है उनमें नायब सैनी के ऊर्जा मंत्री रहे रणजीत सिंह चौटाला, गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवेंद्र कादियान, लाडवा से संदीप गर्ग, असंध से जिलेराम शर्मा, सफीदों से बच्चन सिंह आर्य, महम से राधा अहलावत, गुरुग्राम से नवीन गोयल और हथीन से केहर सिंह रावत हैं शामिल, इन सभी नेताओं को साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है, बता दें इससे पहले कांग्रेस भी 24 बागियों को निकाल चुकी है पार्टी से,

Google search engine