हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस-भाजपा में बगावत और इस्तीफे का दौर शुरू, ये बागी लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

haryana politics
haryana politics

हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस-भाजपा में टिकट कटने से नाराज नेताओं ने शुरू किया बग़ावत और इस्तीफ़ो का दौर, इसी बीच पार्टी नेताओं ने मान मनौव्वल का दौर भी किया शुरू, मंत्री रणजीत चौटाला सहित 10 ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का कर दिया है एलान, पूर्व विधायक शशिरंजन ने छोड़ दी है भाजपा, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भी कांग्रेस में हो गये हैं शामिल, पूर्व मंत्री कविता जैन सहित तीन ने पार्टी को प्रत्याशी बदलने का दिया है अल्टीमेटम, प्रदेशभर में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के करीब 20 नेताओं ने समर्थकों के साथ बैठकें कर आगामी रणनीति पर शुरू किया काम, पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने तोशाम और प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने गुरुग्राम से टिकट न मिलने पर छोड़ दी है भाजपा, परमार ने की है निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा, वहीं, जीएल शर्मा कांग्रेस में हो गए हैं शामिल, मार्केटिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन आदित्य चौटाला ने भी भाजपा छोड़ इनेलो का थाम लिया है दामन, वह डबवाली से इनेलो के होंगे उम्मीदवार

Google search engine