हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची की जारी, तीसरी सूचि में JJP और ASP ने कुल 17 उम्मीदवारों को दिया, वहीं रादौर के प्रत्याशी को बदल दिया, पहली सूची में कुल 19 तो वहीं दूसरी सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम किए थे घोषित, हरियाणा की 90 सीटों के लिए जजपा और एएसपी गठबंधन ने अभी तक अपने 48 उम्मीदवारों के नाम कर दिये हैं घोषित, इसके साथ ही जजपा और एएसपी ने रानियां सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी रणजीत सिंह चौटाला को दे दिया है अपना समर्थन, तीसरी सूची में यमुनानगर से इंतजार अली गुर्जर, रादौर से मंदीप टोपरा, थानेसर से सूर्य प्रताप सिंह राठौड़, इंद्री से कुलदीप मंढान, पानीपत ग्रामीण से रघुनाथ कश्यप, टोहाना से हवा सिंह खोबड़ा, रतिया (एससी) सीट से रमेश कुमार ओड, कालांवाली (एससी) सीट से गुरजंट तिगरी पार्षद, आदमपुर से कृष्ण गंगवा, हिसार से रवि आहुजा, रोहतक से जितेंद्र बल्हारा, कलानौर (एससी) सीट से महेंद्र सुडाना, बादली से कृष्ण सिलाना, झज्जर (एससी) सीट से नसीब बाल्मिकी (सोनू), रेवाड़ी से मोकी यादव, हथीन से रविंद्र सहरावत, फरीदाबाद एनआईटी से हाजी करामत अली, फरीदाबाद से निशा बाल्मिकी को उतारा मैदान में