हरियाणा विधानसभा चुनाव: जेजेपी और आजाद समाज पार्टी ने 19 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, देखें किसे मिला टिकट

haryana election
haryana election

हरियाणा की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन ने 19 उम्मीदवारों की सूची की जारी, पहली लिस्ट में आजाद समाज पार्टी के 4 और JJP के 15 उम्मीदवार हुए घोषित, बता दें इस चुनाव में JJP और आजाद समाज पार्टी में हुआ है गठबंधन, दुष्यंत चौटाला उचाना से, दिग्विजय चौटाला डबवाली से लड़ेंगे चुनाव, दादरी से राजदीप फोगाट और तोशाम से राजेश भारद्वाज होंगे जेजेपी उम्मीदवार, वही अटेली से अभिमन्यु राव और बावल से रामेश्वर दयाल को मिली टिकट, देखें पूरी लिस्ट

gwoy6uawmaemxyd (1)
gwoy6uawmaemxyd (1)
Google search engine