राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, देवली से विधायक हरीश मीणा ने सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, कांग्रेस वॉर रूम में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन को लेकर जारी है मंथन, वहीं स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने आए देवली विधायक हरीश मीणा ने दिया बड़ा बयान, पायलट को लेकर मीणा ने कहा- टोंक में सचिन पायलट फैक्टर करेगा काम, पायलट जहां भी जाएंगे वहां कांग्रेस को मिलेगी मजबूती, सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाएंगे तो किया जाएगा पूरा सर्मथन, हरीश मीणा ने आगे कहा- क्षेत्र का फीडबैक दूंगा, टोंक की चारो सीटें जीत रही हैं कांग्रेस, आगे हरीश मीणा ने दावेदारी को लेकर क्षेत्र बदलने को लेकर कहा- मैं देवली उनियारा से ही चुनाव लड़ रहा हूं, चौथी बार कांग्रेस सरकार के लग रहे नारे, हरीश मीणा को माना जाता है कट्टर पायलट समर्थक