राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी बन सकते है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा की जगह चौधरी को बनाया जा सकता है नया पीसीसी चीफ, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में बैठकों का दौर था जारी, प्रदेश के कई नेता दिल्ली में आलाकमान और पार्टी नेताओं से कर चुके है मुलाकात, वही आज हरीश चौधरी के आवास पर सचिन पायलट भी पहुंचे थे अचानक मिलने, दोनों के बिच काफी लम्बी हुई है चर्चा, वही पायलट के बाद प्रदेश के कई नेता भी हरीश चौधरी के आवास पहुंच रहे है मिलने, ऐसे में सोशल मीडिया पर अब होने लगी है एक नई चर्चा, कहा जा रहा है कि हरीश चौधरी को आलाकमान दे सकता है बड़ी ज़िम्मेदारी, जिसमे उनको बनाया जा सकता है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, हालाँकि पॉलिटॉक्स न्यूज़ नहीं करता इस बात की पुष्टि, ऐसे में राजनितिक पंडितों का मानना है कि हरीश चौधरी प्रदेश अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बनते दिख रहे हैं, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और चौधरी के सम्बन्ध हो गए थे पंजाब में गहरे, वही हाल के दिनों में हरीश चौधरी के कुछ बयान उन्हें मुख्यमंत्री विरोधी दर्शाते है, इसी लिए सचिन पायलट भी कर रहे है उनसे मुलाक़ात, दूसरी तरफ हरियाणा के बड़े जाट नेता का भी उन्हें है समर्थन, वही दिल्ली में जल्द होगी एक बड़ी बैठक, जिसमे गहलोत-पायलट से जुड़े मुद्दे और प्रदेश से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा