पंजाब कांग्रेस प्रभारी व राजस्थान के बायतू से विधायक हरीश चौधरी को ऊंट के द्वारा ले भागने वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल, वायरल वीडियो को लेकर हरीश चौधरी की आई प्रतिक्रिया, प्रेस नोट जारी कर कहा- ऊंट पर बैठे एक विडियो को क्रॉप करके ग़लत और आधारहीन अफ़वाह फैलाई जा रही है, हरीश चौधरी को एक गांव में ग्रामीणों ने उनके स्वागत में उनको ऊंट पर बिठाया और फिर ऊंट उनको लेकर दौड़ गया, यह सब है ग़लत अफ़वाए, हक़ीक़त इस विडियो में है ऊंट से उतरने के लिए पहले ऊंट को डामर सड़क से निचे मिट्टी पर पड़ता है बिठाना, उसके बाद उससे उतर सकते है नीचे, इस विडियो में यह दिखाई दे रहा हैं साफ, दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के अनुसार, वायरल वीडियो में विधायक हरीश चौधरी को ऊंट लेकर भाग गया, चार-पांच किलोमीटर पीछा करके पकड़ा ऊंट को, तब जाकर हरीश चौधरी के आई जान में जान, विधायक का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, एक यूजर ने लिखा- सवाल ये है कि ऊंट उनको लेकर भागा क्यों? विधायक जी को बताना चाहिए की जितनी देर ऊंट भागता रहा, उतनी देर उससे क्या-क्या बातें हुई? उससे क्या-क्या मिन्नतें की? क्या-क्या वादे किए और क्या-क्या प्रलोभन दिए? ऊंट अपनी कौनसी मांग मनवाना चाहता था?