राजस्थान की भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का किसान कर्जमाफी को लेकर बड़ा बयान, मंत्री मीणा का एक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्कार का वीडियो हो रहा है वायरल, इस वीडियो में मंत्री मीणा कह रहे है, किसान की बार बार कर्जा लेने की प्रवृत्ति चाहिए रुकनी, कर्जा माफ करने से किसान की मानसिकता पर भी पड़ता है फर्क, फिर एक आदत पड़ जाती है कर्जा लेना और फिर उसे नहीं देना, इसलिए इस प्रवृत्ति को पड़ेगा रोकना, मंत्री मीणा के इस बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व बायतू से विधायक हरीश चौधरी ने साधा निशाना, एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कहा- माननीय किरोड़ी जी समस्त इण्डस्ट्रीज और अड़ानी, अम्बानी क़र्ज़ और कर्ज माफ़ी पर ही चल रहें हैं, देश के किसानों से कई गुणा अधिक कर्ज माफ़ी हो रही है बड़े पूँजीपतियों की, आपको चिंता किसानों की मानसिकता की है या बड़े पूँजीपतियो के हितों की ?किसान परिवार से होकर इस प्रकार के बयान देना है दुखदायी