जयपुर ब्लास्ट के दोषियों की रिहाई के बाद कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में बीजेपी, जयपुर में 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में सरकार द्वारा कमजोर पैरवी के खिलाफ अभियान शुरू करने जा रही बीजेपी, बम ब्लास्ट की 15वीं बरसी के मौके पर 13 मई से जयपुर के 250 वार्ड में बीजेपी द्वारा किया जाएगा विरोध प्रदर्शन, सांकेतिक धरने के बाद क्षेत्रीय मंदिर में बीजेपी कार्यकर्त्ता हनुमान चालीसा का पाठ, सोशल मीडिया पर भी होगी सरकार के खिलाफ अभियान की शुरूआत, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने लगाया तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप, बोले – राजस्थान की नकारा कांग्रेस सरकार की वजह से 71 लोगों के गुनहगारों की रिहाई हो गई लेकिन सरकार ने अब तक सुप्रीम कोर्ट में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए दायर नहीं की कोई एसएलपी, तुष्टिकरण ही कांग्रेस की एकमात्र पहचान, साल 2008 के दौरान जयपुर में सीरियल ब्लास्ट हुए, जिसमें 71 लोगों की हुई थी मौत, राजस्थान हाईकोर्ट ने फरवरी में सभी आरोपियों को कर दिया था बरी, जिसे बीजेपी ने कांग्रेस सरकार की लापरवाही दिया करार, पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर विरोध मार्च भी निकाला था, अब इसी मुद्दे पर कांग्रेस की गहलोत सरकार को चहूं ओर से घेरने की तैयारी कर रही राजस्थान बीजेपी.