दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों और पुलिस के बीच देर रात हुई कहासुनी, इस मामले को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दी चेतावनी, आरएलपी सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- किसानों ने पहले भी आपकी सरकार को झुकाया और अब भी जानते है झुकाना, सांसद बेनीवाल ने बदसलूकी करने वाले पुलिस अफसरों और कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, बेनीवाल ने नागौर के खियाला गांव में अल सुबह तेजाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कही ये बात, बेनीवाल ने कहा- देश के लिए मैडल लाने वाले पहलवानों के साथ ऐसी बदसलूकी को नहीं जा सकता भुलाया, हम मजबूती से खड़े है पहलवानों के साथ, बेनीवाल ने पहलवानों के इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद दर्ज हुए मुकदमे में कुश्ती महासंघ डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष व कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की