Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पंचायत चुनाव में धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. आखिरी चरण को लेकर कोई कमी नहीं रहे इसलिए पूरी ताकत झौंक दी है. हनुमान बेनीवाल ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर में तूफानी चुनावी दौरा किया और कई गांवों में जनसंपर्क सभाएं की. इस दौरान बेनीवाल ने RLP प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया.
गहलोत के गढ़ में गरजे बेनीवाल
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सोमवार को भी पंचायती राज चुनाव के अंतिम चरण में प्रचार जुटे रहे. बेनीवाल ने सीएम गहलोत के गढ़ जोधपुर के गांवों में जमकर प्रचार किया. रालोपा उम्मीदवारों के समर्थन में बेनीवाल ने जोधपुर जिले के नंदवान, धुंधाड़ा, कुड़ी भगतासनी, मियासनी, लूणी क्षेत्र के गांवों में सभाएं की. और RLP उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगे.
यह भी पढ़ें- ‘धारीवाल जी की चुनौती करो स्वीकार, बाहुबली नहीं बुद्धिमान बनो, बच्चों को बनाओ काबिल’- जोशी
कांग्रेस-बीजेपी की नीतियों पर किए कटाक्ष
RLP संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘भाजपा-कांग्रेस के स्थान पर जनता रालोपा को मौका दे ताकि जनता की आवाज मजबूती से उठाई जा सके’. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘पंचायती राज व्यवस्था लोकतंत्र का मजबूत स्तम्भ है और इन चुनावों में भाजपा-कांग्रेस यदि चुनाव हारती है तो उनके कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन रालोपा चुनाव जीतती है तो इसका सकारात्मक संदेश देश के किसान वर्ग में जायेगा’. नागौर सांसद बेनीवाल ने अपने चुनावी दौरे के दौरान भाजपा और कांग्रेस की कई नीतियों पर कटाक्ष किए.
यह भी पढ़ें- नेहरू की नजरअंदाजी पर बिफरे गहलोत- देश के गद्दारों को आजादी का सेनानी बताना वीरों का अपमान
राजाराम आश्रम में नवाया शीश
नागौर सांसद बेनीवाल ने अपने चुनावी दौरे के दौरान राजाराम आश्रम के दर्शन किए. सांसद ने शिकारपुरा गांव में स्थित राजाराम आश्रम में जाकर दर्शन और महंत दयाराम से आशीर्वाद लेकर लिया. इस दौरान सांसद और महंत दयाराम ने धर्म और सामाजिक विषयों से जुड़े कई मामलों पर चर्चा की.