एमपीपीएससी की परीक्षाओं से जुड़े विवाद से गरमाई मध्य प्रदेश की राजनीति, मध्य प्रदेश में आंदोलन करने वाले अभ्यर्थियों का दावा है कि एमपीपीएससी के 700 पदों की भर्ती निकालने के वादे के विपरीत केवल 158 पदों के लिए अधिसूचना की गई जारी, वही इस मामले को लेकर आरएलपी पार्टी के मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मोहन यादव सरकार पर साधा निशाना, इसके साथ ही बेनीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से की मांग, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- MPPSC की अनियमितताओं के खिलाफ और अपनी मांगो को लेकर लोकतांत्रिक रूप से प्रदर्शन कर रहे युवाओं को न्याय देने के स्थान पर उन्हें जेल भेजना मध्यप्रदेश सरकार की तानाशाही का बड़ा उदाहरण है, मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को कहना चाहता हूं कि राधे जाट, रणजीत जाट जैसे युवाओं को गिरफ्तार करके युवाओं की आवाज को दबाया नहीं जा सकता, राजस्थान हो या मध्यप्रदेश,भाजपा की सरकार बेरोजगार युवाओं के हितों का गला घोंटने में लगी हुई है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर युवाओं पर दर्ज झूठे मुकदमों को वापिस लेने के लिए तत्काल मध्यप्रदेश सरकार को करें निर्देशित