राजेंद्र गुढ़ा और लाल डायरी के मामले में अब नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल की हुई एंट्री, सांसद बेनीवाल ने आज प्रेस वार्ता में दिया बयान, हनुमान बेनीवाल ने राजेंद्र गुढ़ा को लेकर कहा- जब सचिन पायलट जरूरत थी तब उन्होंने साथ नहीं दिया, किसी का टूल बनना अच्छी बात नहीं है, लाल डायरी का नहीं है कोई मुद्दा, यह सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए कर रहे, मुझे नहीं लगता लाल डायरी में कुछ है, बेनीवाल ने आगे कहा- जनता को किया जा रहा गुमराह, उस डायरी में क्या है, इसकी जांच होनी चाहिए, ये जो लाल डायरी का मामला है मुझे लगता है कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर किया है, हम कभी बाड़ेबंदी में नहीं गए, यदि लाल डायरी है उसका सच सामने आना चाहिए, PM मोदी लाल डायरी की बात कह रहे, ERCP की बात क्यों नहीं करते