राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल को लिखा पत्र, आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि को स्थगित करने के लिए लिखा पत्र, कहा- राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 27-28 जनवरी 2024 को होने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि को स्थगित करने की मांग की जा रही है अभ्यर्थियों द्वारा, जो पूर्ण रूप से है जायज मांग, बीते दिनों आयोजित हुई भर्ती परीक्षाओं के हुए पपरलीक का किया जिक्र, इसके साथ ही कहा पहली बार आरएएस मुख्य परीक्षा हेतु तैयारी के लिए दिया गया बहुत कम समय, अभ्यर्थियों के अनुसार पेपर तैयार करने वाली प्रिंटिंग प्रेस की भूमिका भी है संदिग्ध, जिसकी चल रही है वर्तमान में जांच, ऐसे में उक्त तमाम कारणों से इस समय परीक्षा का आयोजन करना नहीं है ठीक, आपकी पार्टी ने भी पपरलीक सहित लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर उठाए थे सवाल, आपकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी भाजपा सरकार बनने पर आरपीएससी को भंग करने की कही थी बात, ऐसे में यदि किसी भी परीक्षा के आयोजन से पूर्व आरपीएससी जैसी संस्था की गरिमा को पुनः बनाने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग करके उसका पुनर्गठन नहीं किया जाता है तो सरकार की कथनी और करनी पर राज्य का युवा खड़ा करेगा सवाल