REET सहित कई परीक्षाओं के बाद बीते रोज रविवार को हुई वनरक्षक सीधी भर्त्ती परीक्षा के पेपरलीक मामला, आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार साधा जोरदार निशाना, कहा- सरकार को पेपर आउट हो चुके प्रत्येक भर्ती परीक्षा के मामले की करवानी चाहिए CBI से जांच, सरकार रीट भर्ती परीक्षा पेपर सहित अन्य भर्तियों में आउट हुए पेपरों के मामले का अगर करवाती सीबीआई से अनुसंधान, तो शायद सिस्टम में बैठे लोगो पर कसा जा सकता था शिकंजा, मगर राज्य सरकार ने अपने लोगों को बचाने के लिए सीबीआई जांच की नहीं कि सिफारिश, वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का पेपर निरस्त होना पुन: एक बड़ा उदाहरण है गहलोत सरकार की नाकामी का, पेपर आउट होने तथा भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शिता से नहीं करवाने के वर्तमान कांग्रेस सरकार के साथ भाजपा के शासन काल में भी सामने आए थे कई मामले, RPSC के अध्यक्ष रह चुके एक व्यक्ति को जाना पड़ा था जेल भी, यह सब बातें राजस्थान सरकार की कार्यशैली, सरकार की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता पर हैं बड़ा सवालिया निशान, RPSC भी बन चुकी है भ्रष्टाचार का अड्डा, पिछले 15 वर्षों में RPSC के अध्यक्ष रह चुके ज्यादातर लोगों ने भ्रष्ट रूप से न केवल करोड़ों की संपति अर्जित की, बल्कि अपने नजदीकी रिश्तेदारों का कई विभागों में करवाया चयन भी