राजस्थान के ओसियां से तेज तर्रार महिला विधायक दिव्या मदेरणा आरएलपी मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर लगातार है हमलावर, दिव्या मदेरणा ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र के तिंवरी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हाथ जोड़ कर काम करवाने वाले हनुमान बेनीवाल मुख्यमंत्री गहलोत और वैभव गहलोत को ही देते हैं गाली, जोधपुर की पुलिस बेनीवाल को देती है सुरक्षा, वही बेनीवाल हमारे नेता को देते हैं गाली, ऐसा नहीं चलेगा, हमारे नेता का अपमान करने वाले का हम हमेशा करेंगे विरोध, ऐसा क्यों हो रहा है, इसका जवाब देना पड़ेगा पुलिस डीजीपी को, प्रदेश की गहलोत सरकार जिसका कर रही है सहयोग, वही हमारे नेता को ही कह रहे हैं भला-बुरा, यह हम नहीं करेंगे सहन, दिव्या मदेरणा ने आगे आरोप लगाते हुए कहा- हनुमान बेनीवाल मुख्यमंत्री गहलोत से बंद कमरे में हाथ जोड़ी कर करवाते हैं अपने काम और बाहर आकर लेते हैं श्रेय, मुख्यमंत्री गहलोत ने मदेरणा साहब के साथ शुरू की थी राजनीति, उनको पता होता है कब किस पर रखना है हाथ, कब मुस्कुराना है और कब दिखानी है आंख