राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर पहले और दूसरे चरण में सम्पन्न हो चुका है मतदान, चुनाव आयोग द्वारा पेश किए गए मतदान के फाइनल आंकड़ों पर RLP के मुखिया व नागौर सीट से गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने उठाये सवाल, एक्स पर पोस्ट कर कहा- लोकसभा के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ, चुनाव आयोग ने पहले चरण के 11 दिनों बाद और दूसरे चरण के चार दिन बाद मतदान के अंतिम आंकड़े किए पेश, मतदान के 24 से 48 घंटो में चुनाव आयोग को अंतिम आंकड़े कर देने चाहिए थे प्रस्तुत, मगर देरी से जो आंकड़े चुनाव आयोग ने दिए उस पर गौर करेंगे तो यह सामने आएगा की अंतिम और अंतरिम आंकड़ों में काफी ज्यादा अंतर है ऐसा क्यों ? चुनाव आयोग द्वारा मतदान का प्रतिशत जारी करना लेकिन वोटों की वास्तविक संख्या नही बताना भी आयोग पर है बड़ा सवालिया निशान, चुनाव आयोग को जन मानस के मन में उठ रहे इन सवालों के जवाब आंकड़ों के साथ देने की है जरूरत, क्योंकि चुनाव आयोग खुद है संदेह के दायरे में