प्रतापगढ़ में महिला से हैवानियत के मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया बयान, दरअसल प्रतापगढ़ जिले से मणिपुर जैसी हिंसा आई सामने, आदिवासी महिला को मारपीट कर बाजार में निर्वस्त्र कर घुमाया, अब वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, वही इस मामले को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया बयान, कहा- राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक महिला को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो वायरल करने की जानकारी संज्ञान में आई है,राज्य सरकार को त्वरित प्रभाव से इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम से कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करने की है जरूरत, संकीर्ण मानसिकता से झुंझ रहे ऐसे अपराधियों का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है, बता दें वायरल वीडियो में महिला आ रही है रोते हुई नजर, जानकारी के अनुसार सामने आया है कि महिला को उसके पति और परिवार के लोगों द्वारा ही निर्वस्त्र किया गया और उसके साथ की गई है मारपीट, बांसवारा रेंज आईजी ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने के आदेश जारी किए हैं