राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को लेकर दिया बड़ा बयान, सांसद बेनीवाल लगातार दे रहे है कई बयान, इसे लेकर आज मदन राठौड़ ने बेनीवाल पर साधा निशाना, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए मदन राठौड़ ने कहा- हनुमान जी अभी थोड़ा नहीं है संतुलित, थोड़ा व्यवस्थित नहीं चल पा रहे है, जब से राजस्थान में हुए उपचुनाव के दौरान खींवसर में विधानसभा सीट से उनकी पत्नी की हार हुई है, उसके बाद थोड़ा सा वो हो गए है विचलित से, तभी वो कुछ एसी भाषाएं बोल देते है, राठौड़ ने आगे कहा- बेनीवाल को थोड़ा संतुलित होने कि जरूरत है, थोड़ा समझदारी से काम ले थोड़ा शांती से सोच समझ कर के बोले तो ज्यादा अच्छा रहेगा, वहीं अब सोशल मीडिया पर मदन राठौड़ का यह बयान हो रहा है तेजी से वायरल