c432c9cb 2006 453e bcec 8dd97f03a246
c432c9cb 2006 453e bcec 8dd97f03a246

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पहलवान बजरंग पुनिया को देर रात करवाया रिहा, दरअसल रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर से नई संसद की ओर कूच कर रहे पहलवानों को पुलिस ने लिया था हिरासत में, इसके साथ ही पुलिस ने पहलवानों पर किया गया बल प्रयोग, इस दौरान दिल्ली पुलिस ने ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक को ले लिया था हिरासत में, हालाँकि साक्षी मलिक को बाद में कर दिया था रिहा लेकिन पुनिया को नहीं किया था रिहा, वही आरएलपी मुखिया हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली के मयूर विहार पुलिस स्टेशन जाकर अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बजरंग पुनिया को करवाया रिहा, बेनीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- शाम को 09 बजे से लगातार 02:30 घंटे तक दिल्ली के मयूर विहार पुलिस स्टेशन में मौजूद रहकर हमारे देश के गौरव,अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बजरंग पुनिया को पुलिस हिरासत से रिहा करवाया, सत्ता में बैठी केंद्र सरकार के इशारे पर आंदोलित पहलवानों के साथ आज पुलिस ने जो बर्ताव किया उसे पूरे देश ने देखा, हम हर कदम पर पहलवानों के साथ खड़े है

Leave a Reply