किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट की गिरफ्तारी को लेकर बोले RLP प्रमुख व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल, एक्स पर पोस्ट कर कहा- राजस्थान पुलिस द्वारा अल सुबह अजमेर जिले में अराई के निकट किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट को अवैध रूप से हिरासत में लेने की जानकारी आई है संज्ञान में, किसानों की समस्याओं को सरकारों के समक्ष रखने वाले नेता को इस तरह अवैध रूप से हिरासत में रखना लोकतांत्रिक व्यवस्था का है अपमान, मुख्यमंत्री भजनलाल को ऐसे मामले में लेना चाहिए संज्ञान, तत्काल रामपाल जाट को करना चाहिए रिहा, देश के अन्नदाता एमएसपी पर कानून बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर है आंदोलित, भारत सरकार द्वारा दिल्ली के निकट तथा भाजपा शासित राज्यों की सरकारों द्वारा उनके राज्यों में किसान आंदोलन को सत्ता के दम पर कुचलने का किया जा रहा है प्रयास, जिसे राष्ट्र का अन्नदाता नहीं करेगा बर्दास्त, केंद्र सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर जल्द से जल्द किसानों की मांगों पर सहमति व्यक्त करने की है जरूरत



























