कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन के कारण खाली हुई सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बड़े अंतर से की जीत दर्ज, कांग्रेस पप्रत्याशी अनिल शर्मा ने भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार पींचा को 26 हजार 696 वोटों से दी शिकस्त, वहीं आरएलपी उम्मीदवार लालचंद मूंड रहे तीसरे नंबर पर, उपचुनाव में जहां अनिल शर्मा को कुल 91 हजार 357 वोट मिले, तो वहीं भाजपा के अशोक पींचा को मिले 64 हजार 505 वोट, जबकि आरएलपी के लालचंद मूंड को मिले 46 हजार 753 वोट, ऐसे में अगर वोट प्रतिशत पर डालें नजर तो प्रदेश में तेजी से उभर रही आरएलपी ने सरदारशहर में की अच्छी मेहनत, 2018 के चुनाव में आरएलपी ने हासिल किए थे मात्र 8000 वोट, जबकि इस बार दिवंगत भंवरलाल शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा को बड़े स्तर पर मिली सहानुभूति भी, वहीं उपचुनाव के परिणाम के बाद आरएलपी सुप्रीमो व सांसद हनुमान बेनीवाल ने जताया मतदाताओं का आभार, कहा- ‘सरदारशहर विधानसभा के उप-चुनाव में जनता का जनादेश है स्वीकार, मैं प्रत्येक उस मतदाता का देता हूं धन्यवाद देता, जिन्होंने इस चुनाव में RLP के पक्ष में किया मतदान, विश्वास दिलाता हूं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जनहित के लिए सदैव करती रहेगी संघर्ष,’ वहीं सांसद बेनीवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दिया बड़ा बयान, कहा- 46000+ वोट लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बता दिया कि 2023 में RLP का सीधा मुकाबला है कांग्रेस से, बिजेपी का कोई नामोनिशान नहीं रहेगा राजस्थान में’