सरदारशहर विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव के लिए पार्टियों का प्रचार पहुंचा अंतिम दौर में, ऐसे में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लगातार शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में किया जन संपर्क, सांसद बेनीवाल ने आरएलपी प्रत्याशी लालचंद मूंड के समर्थन में की मतदान की अपील, सांसद ने सरदारशहर स्थित कृषि मंडी, क्षेत्र के ग्राम गिड़गिचिया, ढाणी सुहाणा, ढाणी कालेरा, रामसीसर भेड़वालिया, हीरासर, मेहरासर छिना, पुनुसर, लोडसर, नैयासर, चाडसर, जोरावरपुरा, मेलुसर बिकान आदि स्थानों पर जनसंपर्क कर चुनावी सभाओं को किया संबोधित, इस दौरान सांसद बेनीवाल ने कहा- यह उप चुनाव सरदारशहर की जनता को राजननैतिक रूप से आजादी दिलाने का है चुनाव, वर्षो तक यहां की जनता को ठगा है कांग्रेस और बीजेपी के नेताओ ने, ऐसे में इस बार यहां की जनता के पास मौका है की वो सड़क से लेकर सदन तक जनता के हितों के लिए संघर्ष करने वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार लालचंद मूंड को वो चुनकर भेजे राजस्थान की विधानसभा में