Politalks.News/Rajasthan/HanumanBeniwal. पंचायत चुनाव और जिला परिषद चुनावों की तैयारी में जुटे आरएलपी मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को बाड़मेर के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान बेनीवाल ने चुनावी सभाओं में जमकर बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला. सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीए वसुंधरा राजे पर हमला करते हुए कहा कि राजस्थान में दोनों का गठबंधन है. इसीलिए सरकार चल रही है, लेकिन अब राजस्थान में तीसरी पार्टी आरएलपी ने इन दोनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक गहलोत पर चुटकी लेते हुए कहा कि अशोक गहलोत की जादूगरी मैंने ही खत्म की है और मैं ही अब अशोक गहलोत को वेंटिलेटर पर भेजूंगा. वहीं वसुंधरा राजे के बारे में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उसे तो मैंने पहले भेज दिया था. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पहले भी मैंने बीजेपी का सरकार गिराने में सहयोग किया था और अब फिर आती है तो मैं अशोक गहलोत के खिलाफ अपने तीन एमएलए का वोट बीजेपी को जरूर दूंगा. बेनीवाल ने बीजेपी पर कर्नल सोनाराम चौधरी की अनदेखी का आरोप लगाया. वहीं, अशोक गहलोत पर हेमाराम चौधरी की अनदेखी का आरोप लगाया.
चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में पंचायती राज चुनाव में प्रधान और जिला प्रमुख बिना एपीके इस बार नहीं बनने वाले हैं. बाड़मेर में पंचायती राज चुनाव में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है और हमारे बिना कुछ भी नहीं हो सकता है हमने 2023 की तैयारी अभी से शुरू कर दी है.
आरएलपी मुखिया हनुमान बेनीवाल ने सबसे पहले शिव विधानसभा के खडीन गांव में महेंद्र चौधरी जिला परिषद के आरएलपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों को कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के लिए चुनाव इतना महत्व नहीं रखता, लेकिन 2023 के हिसाब से पंचायती राज चुनाव में आप अगर आरएलपी को वोट दोगे तो उसकी चोट दिल्ली तक पहुंचेगी.
हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के बाड़मेर जिले के गढ़ में जमकर दोनों पर निशाना साधा. वहीं, बेनीवाल ने कहा कि सीएम गहलोत ने भी उसे कैबिनेट मिनिस्टर बनाने का ऑफर दिया था तो बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के बाद कैबिनेट मंत्री बनाने के लिए पार्टी मर्ज करने का ऑफर भी दिया था, लेकिन हनुमान बेनीवाल को मंत्री नहीं बनना है. वह हमेशा किसानों के लिए लड़ाई 2023 तक जारी रखेंगे.