पॉलिटॉक्स ब्यूरो. लोकसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सांभर में लगातार भारी संख्या में हो रही पक्षियों की मौत का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि नमक के लिए ख्याति प्राप्त सांभर झील में पिछले 8 दिनों से अब तक 18 हजार से अधिक साइबेरियन सारस और अन्य पक्षियों की मौत हो गई लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार अब तक कारणों तक का पता नहीं लगा पाई है. बेनीवाल ने केंद्र सरकार ने रेस्क्यू कराने और कारणों की जांच की मांग का प्रस्ताव रखा.