प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, खींवसर से बीजेपी के विधायक रेवंतराम डांगा ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को लेकर दिया बड़ा बयान, डांगा ने बेनीवाल की बयानों की कड़े शब्दों में निंदा की, सांसद बेनीवाल द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ की जा रही टिप्पणियों को लेकर बोले रेवंतराम डांगा, जयपुर में धरना प्रदर्शन के दौरान लगातार सांसद बेनीवाल सरकार और सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर दे रहे है बयान, वही अब रेवंतराम डांगा ने बेनीवाल को लेकर कहा- कांग्रेस की बैसाखियों पर सवार होकर दिल्ली पहुँचे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल जी द्वारा जयपुर के पवित्र शहीद स्मारक से प्रतिदिन माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी को लेकर की जा रही निम्न स्तर की बयानबाज़ी है अत्यंत निंदनीय, एक चुने हुए जनप्रतिनिधि से अपेक्षा की जाती है कि वह मर्यादा में रहकर जनहित की बात करे, लेकिन जब अहंकार से भरे नेताजी को जनता ने खींवसर में घर बैठा दिया, तभी से वे तिलमिलाकर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं, डांगा ने आगे कहा- स्वच्छ लोकतंत्र में एक चुने हुए जनप्रतिनिधि का इस प्रकार तुच्छ और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करके सस्ती लोकप्रियता बटोरने का प्रयास, जनता अब भलीभांति समझ चुकी है, सरकारी आवास, जो कि किसी लोकसेवक के लिए कर्तव्यों से जुड़ी अस्थायी व्यवस्था होती है, उसे अपना अधिकार समझकर कब्ज़ा जमाना और फिर नियमों के तहत नोटिस मिलने पर उसे राजनीतिक द्वेष बताना – यह नैतिकता का ढोंग नहीं तो और क्या है? बीजेपी विधायक ने आगे कहा- राजनीति में पक्ष-विरोध का अपना स्थान होता है, लेकिन अपने खोए हुए जनाधार के लिए उसी जनता को दोषी ठहराना, जिसने उन्हें 2008 से लगातार वोट दिए हैं, बिल्कुल है अनुचित, आज राजस्थान में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में गरीब, किसान, महिला, युवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है; यही देखकर पूरा विपक्ष बौखलाया हुआ है, मैं सांसद महोदय द्वारा मुख्यमंत्री को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणियों की कड़े शब्दों में करता हूं निंदा
Home ब्रेकिंग न्यूज़ ‘कांग्रेस की बैसाखियों पर सवार होकर सांसद बने हनुमान बेनीवाल…’ -रेवंतराम डांगा...



























