सचिन पायलट को लेकर फिर बोले हनुमान बेनीवाल, आरएलपी प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पायलट को अलग पार्टी बनाने की सलाह को दोहराते हुए कहा- पायलट यदि अलग दल बनाते हैं और आरएलपी से गठबंधन करते हैं तो प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस का हो जाएगा सूपड़ा साफ, सचिन पायलट है बड़े प्रभावशाली नेता, समाज के सभी वर्गों में है उनकी अच्छी पकड़, जब उन्हें कांग्रेस में नहीं मिल रहा सम्मान, तो उन्हें बना लेनी चाहिए अपनी अलग पार्टी, बेनीवाल ने अलग पार्टी बनाने भविष्य में पायलट का साथ देने गठबंधन करने के सवाल पर कहा- जब गहलोत सरकार पर आया था सियासी संकट, तब मैं था बीजेपी के साथ, उस समय भी मैंने कहा था अगर सचिन पायलट को बनाते हैं सीएम, तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीनों विधायक पायलट को देंगे समर्थन, मैं तो पायलट के साथ ही हूं, मैं हर उस किसान के बेटे के साथ हूं जो कुछ करना चाहता है, अभी गहलोत सरकार जिस तरह से भ्रष्टाचार पर घिरी हुई है, जिस तरीके से अधिकारी सरकार चला रहे हैं, जिस तरह से प्रदेश में पेपरलीक की घटना हुई, प्रदेश के पेपरलीक, भ्रष्टाचार, कोरोना, अग्निपथ, किसानों, ईआरसीपी की लड़ाई बीजेपी थोड़ी लड़ रही है, मैं अकेला लड़ रहा हूं सड़कों पर, मेरी पार्टी के तीनों विधायक लड़ रहे हैं राजस्थान में, मैं अकेला लड़ रहा हूं दिल्ली में, एक ही व्यक्ति राजस्थान के सम्मान की लड़ाई लोकसभा में लड़ रहा है, प्रदेश के 24 एमपी पीएम मोदी की जय जयकार कर रहे है, मैं अकेला कर रहा हूं राजस्थान की जय जयकार