लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया का था आज आखिरी दिन, इसके साथ ही आज से चुनाव प्रचार हुआ तेज, नागौर से INDIA गठबंधन के तहत आज RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने भरा नामांकन, इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर लगाए गम्भीर आरोप, कहा- हमारी जो बीजेपी की प्रत्याशी है, वह ऐसे ही बीजेपी में थोड़ी चली गई, एक लाख करोड़ का घोटाला इंडिया बुल्स ने किया, जिसकी डायरेक्टर है वह खुद, इंडिया बुल्स के अलावा दो-तीन दूसरे मामले भी थे, जिनको लेकर इन्हें भागना पड़ा, भाजपा में मोदी और अमित शाह यह चाह रहे थे, हम देंगे हनुमान को टक्कर, उसने नहीं मान हमारा कहना, हनुमान को ज्योति मिर्धा से करवाएंगे ठीक, इसलिए ज्योति मिर्धा को भाजपा में लेकर आए, कोई अपने मन से नहीं गया भाजपा में, मेरे लिए कहा हनुमान बेनीवाल इधर हो जाते हैं, उधर हो जाते हैं, मैं अपनी पार्टी में ही हूं, एलाइंस हुआ है, देश हित के लिए