Breaking News: दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर पहुंचा चरम पर, चुनावी जीत के लिए हर दल झोंक रहा है अपनी ताकत, MCD में पिछले 15 सालों से है बीजेपी सत्ता में और इस बार वापसी के लिए कर रही है लगातार जद्दोजहद, क्योंकि इस बार बीजेपी को आम आदमी पार्टी से मिल रही है कड़ी चुनौती, इस बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘एक दिन के लिए CBI-ED मुझे सौंप दो, आधी बीजेपी होगी जेल में, हमने पिछले 5 सालों में MCD को 1 लाख करोड़ रुपये दिए हैं, लेकिन ये लोग खा गए सारा पैसा, ये लोग बहुत पैसा खाते हैं, यदि लोग थोड़ा भी काम करते, तो कर्मचारियों को सैलरी मिल जाती, इनके पास जांच एजेंसियां हैं, हमारे ऊपर इतने केस किए, फिर भी ये लोग नहीं कर पाए कुछ साबित, ये लोग सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को कहते हैं भ्रष्टाचारी, वे कहते हैं कि मनीष ने शराब घोटाला किया, 10 करोड़ रुपये खा गया, इन्होने इतने छापे मारे लेकिन मिला कुछ नहीं, कहां गए 10 करोड़ रुपये’