‘गुलामनबी भाईजान आपने दगा किया और आप…’, आजाद के बयान पर भड़के दिग्विजय सिंह ने दिया बड़ा बयान

digvijay singh on azad
digvijay singh on azad

पूर्व कांग्रेसी गुलाम नबी आजाद के बयान पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने अपनी किताब ‘आजाद’ के विमोचन से पहले मीडिया से बातचीत में कहा था कि- वह कांग्रेस को पूरी तरह से ‘बेनकाब’ और ‘ध्वस्त’ नहीं करना चाहते हैं, अब आजाद की इसी बयान पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए उन पर साधा निशाना, दिग्विजय सिंह ने कहा- ‘गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या एक्सपोज और डिमोलिश करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए, 40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ कर दिया दगा, अब बीजेपी और मोदी जी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे!’

Google search engine