गुजरात विधानसभा चुनाव से ऐन वक्त पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, सूरत महानगर पालिका की पूर्व पार्षद और ड्रेनेज कमेटी की चेयरमैन सुधा नाहटा ने दिया पार्टी से इस्तीफा, आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं सुधा नाहटा, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गोपाल इटालिया की मौजूदगी में ग्रहण की पार्टी सदस्यता, मजूरा विधानसभा सीट पर चुनाव संयोजक की मिली जिम्मेदारी, इधर, गुजरात बीजेपी ने बगावत करने वाले पार्टी के सात नेताओं को पार्टी से किया निलंबित, निलंबित नेताओं में हर्षदभाई वसावा, अरविंदभाई लदानी, छत्रसिंह गुंजारिया, केतनभाई पटेल, भरतभाई चावड़ा, उदयभाई शाह और करणभाई बरैया का नाम शामिल, इनमें से 6 ने निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में दाखिल किया विधानसभा चुनावों के लिए अपना नामांकन, एक को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा, गुजरात विस चुनाव के लिए एक और पांच दिसंबर को होनी है वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे चुनावी परिणाम, गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर हो रहा चुनाव



























