बहुप्रतीक्षित गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा एलान, दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, जिसमें चुनाव की तारीखों का किया जाएगा ऐलान, इस बीच चर्चा है कि हर बार की तरह ही गुजरात में इस बार भी दो राउंड में हो सकता है मतदान, सूत्रों की मानें तो 2 दिसम्बर को हो सकता है पहले चरण का मतदान, तो वहीं 5 या 6 दिसंबर को हो सकती है दूसरे राउंड की वोटिंग, ऐसे में फिर हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को डिक्लेर ही किया जा सकता है गुजरात चुनाव का भी परिणाम, बीते 2007, 2012 और 2017 में भी गुजरात में दो चरणों ही हुआ था मतदान, इससे पहले 2017 में भी गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों का ऐलान अलग-अलग हुआ था, लेकिन नतीजे आए थे एक साथ, ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि इस बार भी गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो ही राउंड में होगा मतदान, बीते 27 सालों से गुजरात में सत्ता में है भाजपा, और एक बार फिर से 5 सालों के लिए मौका पाने की चुनौती है उसके सामने, खासतौर पर ऐसे वक्त में जब पीएम मोदी संभाल रहे हैं देश की कमान, हालांकि इस बार कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी की दस्तक ने बढ़ा दी है भाजपा की चुनौती