कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा का जयपुर में बड़ा बयान, जयपुर के पीसीसी में प्रेस वार्ता करते हुए पवन खेड़ा ने GST मामले को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और PM मोदी पर साधा निशाना, GST के मुद्दे पर बोले पवन खेड़ा, कहा- GST अब ‘गब्बर सीतारमण टैक्स’ बन चुका है, गब्बर सिंह तो पुरानी बात हो गई है, अब नया गब्बर सिंह आया है अब ‘गब्बर सीतारमण टैक्स’ कांग्रेस नेता ने आगे कहा- इससे सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इस टैक्स से चीजें सरल होनी चाहिए थीं, लेकिन इसके बजाय यह बिल्कुल विपरीत काम कर रहा है, 90 माह हो गए देश में GST लागू किए हुए, लेकिन केंद्र सरकार ने कोई सरलीकरण नहीं किया, मिडिल क्लास को सबसे ज्यादा चोट लगी GST से, सिर्फ 3 फीसदी अमीर लोगों ने 10 फीसदी GST दिया, किसानों के उपकरणों पर GST लगा दी