कौन होगा नगर निगम ग्रेटर का मुखिया इसका फैसला हो जाएगा कुछ घंटे बाद, एक सप्ताह की मौज-मस्ती के बाद बाडाबंदी मे कैद भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आएंगे बाहर और मेयर पद के लिए करेंगे मतदान, मतदान से पहले अपने-अपने पार्षदों को पार्टी की रीति-नीति का पाठ पढाने में जुटे भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज, क्योंकि मेयर के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के दिग्गजों की प्रतिष्ठा है दांव पर, भाजपा की रश्मि सैनी और कांग्रेस की हेमा सिंघानिया के बीच है यह महामुकाबला, जिसके पक्ष में जाएंगे 74 वोट, वो होगा शहरी सरकार (ग्रेटर निगम) का मुखिया, नगर निगम ग्रेटर में मेयर पद के लिए अभी सुबह 10 बजे से दोपहर 2बजे तक होगा मतदान, जिसमें 146 मतदाता (पार्षद) करेंगे अपना वोट कास्ट, शाम तक सामने आ आ जाएंगे जिसके परिणाम, कांग्रेस के पास खोने को कुछ नही हैं, लेकिन क्रॉस वोटिंग से उसे अपना कांग्रेस का मेयर बनाने की है उम्मीद, कांग्रेस अपने कुनबे में 53 पार्षद होने का कर रही है दावा, वहीं भाजपा की बाडाबंदी में 90 से ज्यादा पार्षद होने का किया जा रहा है दावा, नगर निगम ग्रेटर में वर्तमान में बीजेपी के 85, कांग्रेस के 49 और 12 पार्षद हैं निर्दलीय, जबकि सौम्या गुर्जर सहित तीन पार्षदों की बर्खास्तगी के चलते चार सीटें चल रही हैं रिक्त