लाल डायरी को लेकर बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा द्वारा किये गए खुलासे पर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पत्रकारों के लाल डायरी को लेकर गुढ़ा द्वारा किये गए खुलासे के सवाल पर कहा- राजेंद्र गुढ़ा है स्वतंत्र, प्रेस कॉन्फ्रेंस करें, कौन मना कर रहा है, किसी तरह की लाल डायरी हमने नहीं देखी, यह मुद्दा बनाने की है बातें, भाजपा के पास नहीं है मुद्दे, भारतीय जनता पार्टी के लोग इस तरह की कर रहे हैं साजिश, इनकी साजिश देख रही है जनता, शिक्षा, रोजगार की बात भाजपा नहीं करती, लाल डायरी की बातें है कपोल कल्पित, यह है नौटंकी