‘अब राजस्थान में प्रशासन नहीं, पंचांग से हो रहे फैसले’ -जोगेश्वर गर्ग के बयान पर बोले डोटासरा

govind singh dotasara big statement
govind singh dotasara big statement

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा भड़के भजनलाल सरकार पर, सरकार के मुख्य सचेतक और भाजपा विधायक जोगेश्वर गर्ग के बयान पर भड़के गोविन्द सिंह डोटासरा, जोगेश्वर गर्ग ने प्रदेश के वर्तमान हालातो पर एक बयान दिया है कि प्रदेश में जो भी हादसे हो रहे है वो ज्योतिषी में लिखे हुए थे इसलिए हो रहे है, वही जोगेश्वर गर्ग के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता डोटासरा ने कहा- जब भाजपा सरकार के मुख्य सचेतक कहे कि ‘हादसे, आगजनी सब ज्योतिष के कारण हो रहे हैं, और भविष्यवाणी करे कि आगे भी होंगे, तो फिर समझ लीजिए प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, अब राजस्थान में प्रशासन नहीं, पंचांग से फैसले हो रहे हैं, हैरानी होती है ऐसे बयानों पर कि जनता जल रही है, लोग मर रहे हैं, और भाजपा के नेता ‘राहु-केतु’ दोष गिनकर और जनहानि के भविष्य वक्ता बन रहे हैं, बीजेपी नेता जोगेश्वर गर्ग ने प्रदेश में हो रहे हादसे को लेकर है कि मुझे ज्योतिष विज्ञान पर गहरा विश्वास है,इस साल को लेकर कई ज्योतिषियों ने भविष्यवाणी कर रखी है कि हादसे, आगजनी की घटनाएं बहुत होंगी, बड़े पैमाने पर जनहानि होगी जो सही साबित हो रही है

Google search engine