राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर कसा तंज, डोटासरा ने RPSC को भंग करने की मांग का राजेंद्र राठौड़ का पुराना वीडियो शेयर कर कसा तंज, डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर राजेंद्र राठौड़ का एक वीडियो शेयर कर कहा- RPSC के मौजूदा स्वरूप को तत्काल भंग करना चाहिए, यह शब्द मेरे नहीं, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के हैं, डोटासरा द्वारा शेयर किए गए पुराने वीडियो में जब राजेंद्र राठौड़ थे विपक्ष में कह रहे हैं- आरपीएससी के इस मौजूदा स्वरूप को तत्काल भंग करना चाहिए, अब तक आरपीएससी की जितनी परीक्षाएं हुई है, उन सब की जांच होनी चाहिए, मैं चाहूंगा कि अगर किसी प्रकार के किसी बदलाव की संभावना हो होगी, तो मैं सबसे पहले उसमें हमारी सरकार से मांग करूंगा की सारी भर्तियों की जांच हो