इन मुद्दों को लेकर भजनलाल सरकार पर भड़के गोविन्द सिंह डोटासरा, दिया ये बड़ा बयान

Govind Singh Dotasra on bhajanlal
Govind Singh Dotasra on bhajanlal

प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, जयपुर के पीसीसी वॉर में डोटासरा ने की प्रेस वार्ता, डोटासरा ने किसानों को खेती की पर्याप्त बिजली देने की मांग रखी, कहा- पिछले 7 साल से किसानों को 6 घंटे मिल रही थी बिजली, अब किसानों को केवल मिल रही है 4 घंटे बिजली, सरकार किसानों को 6 घंटे या उससे ज्यादा बिजली दे, नहीं तो किसान और उसकी फसल हो जाएंगे बर्बाद, इसके साथ ही गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार को बीजेपी के संकल्प पत्र का वादा भी दिलाया याद, कहा- बाजरे की सरकारी खरीद पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए, हरियाणा पड़ोसी राज्य है, वहां खरीद हो रही है, राजस्थान सरकार ने भी सदन में बाजरे की सरकारी खरीद की बात कही थी, लेकिन सरकार ही अब उसकी नहीं कर रही पालना, आगे डोटासरा ने शिक्षा विभाग का भट्टा बैठाने एल के लगाये आरोप, कहा-ना तो पदों की हो रही है भर्ती, ना ही डीपीसी करके कर्मचारियों को प्रमोशन दिए जा रहे हैं, डोटासरा ने शिक्षा विभाग में पर्याप्त इंतजाम करने की उठाई मांग

Google search engine