नरेश मीणा पर डोटासरा का बड़ा हमला! कहा-अंता में असामाजिक तत्वों का…

govind singh dotasara on naresh meena
govind singh dotasara on naresh meena

अंता विधानसभा उपचुनाव से जुडी बड़ी खबर, अंता के रण में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा लगातार है एक्टिव, वही बूंदी में डोटासरा ने अंता उपचुनाव को लेकर दावा किया कि कांग्रेस वहां दर्ज करेगी प्रचंड जीत, मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने इशारों-इशारों में नरेश मीणा पर साधा निशाना, जब उनसे उपचुनाव के दौरान काफिला रोके जाने को लेकर सवाल पूछा तो डोटासरा ने कहा- उनके ऊपर कोई हमला नहीं हुआ, लेकिन उनके काफिले को करीब आधे घंटे तक रोका गया, अंता चुनाव में कुछ असामाजिक तत्वों का दिखाई दे रहा है जमावड़ा, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा डालने का कर रहे हैं काम, प्रशासन को इस पर करनी चाहिए सख्त कार्रवाई, वही डोटासरा ने आगे कहा- प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और जनता खुद को कर रही है असुरक्षित महसूस

Google search engine