प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर किया पलटवार, आज डोटासरा ने प्रेस वार्ता कर इंग्लिश मीडियम स्कूल मामले को लेकर दिलावर पर साधा था निशाना, डोटासरा ने कहा था कि शिक्षा मंत्री की कुर्सी पर लगा है ग्रहण, शिक्षा को छोड़कर सभी काम कर रहे है, वही मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार करते हुए कहा- गोविंद सिंह डोटासरा आजकल बहुत परेशान हैं और टेंशन में हैं, उनके परिवार वाले भी उनको परेशान कर रहे हैं, कि जो रोज चोरी का पैसा लाते थे, वह अब नहीं मिल पा रहा है, इसी वजह से वह उछल कूद कर रहे हैं और लगा रहे हैं आरोप कि सरकार कुछ नहीं कर रही, वह कह रहे हैं कि सरकार अंग्रेजी स्कूल बंद करना चाह रही है, वही मदन दिलावर ने डोटासरा से पूछा सवाल, कि डोटासरा बताएं कि क्या उनकी सरकार ने अंग्रेजी स्कूल खोले थे?, दिलावर बोले- इससे बड़ा झूठ कुछ नहीं है, बल्कि डोटासरा के समय तो हिंदी मीडियम स्कूलों पर अंग्रेजी मीडियम स्कूल के बोर्ड लटकाए गए, केवल बोर्ड लटकाए थे- दिलावर, ना तो इंग्लिश मीडियम के शिक्षक थे, ना बिल्डिंग थी, परिसर भी एक ही थे, ऐसे में बच्चे कैसे इंग्लिश में शिक्षा पाते?, केवल आपने लूटपाट का दरवाजा खोला था, अब आपसे रहा नहीं जा रहा