राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आयोजित ब्लॉक अध्यक्षों की कार्यशाला में गुटबाजी को लेकर बोले डोटासरा, सचिन पायलट, प्रभारी रंधावा, हरीश चौधरी की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने ब्लॉक अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा- यहां बैठा कोई ब्लॉक अध्यक्ष किसी गुट में नहीं है, हम सभी का एक गुट है हमारे अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी का गुट, पूरी कांग्रेस है एकजुट, राजस्थान में की फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार, ब्लॉक अध्यक्ष को अपने घर जाते ही एक काम करना है तुरंत, जाते ही बनानी होगी ब्लॉक कार्यकारिणी, सात दिनों के अंदर कार्यकारिणी बना कर भेजनी है पीसीसी को, उदयपुर घोषणा पत्र के अनुसार करना है काम, नगर और मंडल की बनानी है कार्यकारिणी, ग्राम पंचायत अध्यक्ष बनाने का भी करना है काम, 30 सदस्यीय कार्यकारिणी बनेगी ग्राम पंचायतों की, बूथ और मंडल अध्यक्षों को भी देंगे आई कार्ड, खड़गे और राहुल गांधी के सामने वितरित किए जाएंगे कार्ड, उस समय बड़े सम्मेलन किए जाएंगे आयोजित